HomeBiharअब गांव में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, CM नीतीश आज...

अब गांव में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, CM नीतीश आज करेंगे शुरुआत

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिजली विभाग की 15871.24 करोड़ की योजनाओं का in सौगात देंगे. गांव में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की भी आज शुरुआत होगी. वो बिजली विभाग की 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे साथ ही 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा. वहीं 7305.05 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम ऊर्जा ऑडिटोरियम पटना में 11:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे. योजना की कुल लागत 3666.67 करोड़ है. इसके अलावा बेठा की 1579.37 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड पावर प्लांट योजना और सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट योजना का शुभारंभ करेंगे.

11.55 करोड़ की लागत से बने ग्रिड कनेक्टेड फ्लोटिंग पावर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत 92.71 करोड़ की लागत से दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज और बेगूसराय में विद्युत शक्ति उप केंद्रों का लोकार्पण करेंगे.

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत 183.84 करोड़ की लागत से पटना, •भागलपुर, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में निर्मित विद्युत शक्ति उप केंद्रों का लोकार्पण करेंगे. समारोह में 1099.42 करोड़ की लागत से पटना क्षेत्र में बने नये ग्रिड उपकेंद्र और संबंध संचरण लाइनों का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री आज करेंगे. इसके साथ ही बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की 1164.05 करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे. 15871.24 करोड़ की योजना से बिहार में विद्युत व्यवस्था की स्थिति में और सुधार हो सकेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments