HomeBiharराम मंदिर को लेकर नित्यानंद राय ने जतायी बड़ी आशंका, लालू-तेजस्वी पर...

राम मंदिर को लेकर नित्यानंद राय ने जतायी बड़ी आशंका, लालू-तेजस्वी पर गंभीर आरोप

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान देने का सिलसिला चल पड़ा है. एक दो नहीं बल्कि आरजेडी के कई नेता लगातार मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर, अजय यादव और महिला मंत्री अनिता देवी ने भी विवादित टिप्पणी की है. वहीं इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने जमकर सभी को कोसा है.

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिर भारत के सांस्कृतिक उत्थान का रास्ता है. यह संस्कार और मर्यादा का रास्ता है. पता नहीं क्यों इस घमंडिया गठबंधन के लोगों के मन में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इतनी नफरत है.

नित्यनंद राय ने कहा कि राजद के नेता जो बोल रहे हैं यह मुखौटा है. पीछे तो लालू जी तेजस्वी जी का चेहरा है. महागठबंधन घमंडिया के नेता बाबर और अफजल गुरु की तस्वीर टांग कर पूजा करने वाले लोग हैं. तुष्टीकरण देश के लिए हमेशा हानिकारक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments