लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार का शक्ति परीक्षण होना है. सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे जिसपर चर्चा होगी और फिर बाद में वह इस पर जवाब देंगे. इस बीच राज्य में गहमागहमी तेज है. जेडीयू ने फ्लोर टेस्ट से पहले बैठक बुलाई जिसमें कुछ नेता मौजूद नहीं रहे जिसपर अटकलें तेज हो गईं
विपक्ष की तरफ से तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि ‘खेला होगा’, जिस पर जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि कोई खेला नहीं होगा, हमारे सभी विधायक कल (सोमवार) विधानसभा में मौजूद रहेंगे.गोपाल मंडल ने जेडीयू की बैठक में कुछ विधायकों की गैरमौजूदगी पर कहा, ”दो-तीन विधायक बैठक में नहीं आए थे. वे हमारे संपर्क में हैं. कोई खेला नहीं होने वाला है.” इस बैठक से बीमा भारती भी नदारद थीं.
उनके बारे में पूछने पर गोपाल मंडल ने कहा कि बीमा भारती अपने घर में हैं. वह सुबह विधानसभा में रहेंगी. बिहार के मंत्री विजय कुमार ने कहा, ”दो-तीन विधायक नहीं थे, लेकिन जो भी नहीं थे उन्होंने पार्टी को विधिवत सूचना दे दी थी कि वे किन्हीं कारणों ने आज नहीं आ सके.” फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा, ”सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे. विपक्ष के नेता इस पर बोलेंगे, फिर विभिन्न दलों के नेता बोलेंगे फिर सरकार जवाब देगी और अंत में वोटिंग कराई जाएगी