मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला.
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है. अब उनका ये बताना ही काम रह गया है कि ‘विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, आप जरूर आइए’. उनको गलतफहमी हो गई है कि वो विपक्ष के नेता बन गए हैं. जबकि हकीकत ये है कि उनको अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं है.
सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि राहुल विपक्ष का चेहरा हों और उनके साथ हमारी लड़ाई हो. ये तो तय है कि विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें किसी दल को मिलेंगी तो वो कांग्रेस है. हम भी एक मजबूत विपक्ष से लड़ने के लिए तैयार हैं. विपक्षी दलों को राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए.