HomeBiharआज गया में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, CM के कार्यक्रम को...

आज गया में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, CM के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आज बिहार के गया में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंचे रही है. सीएम हेलीकॉप्टर से बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचेंगे. जहां वह पक्की गली-नली, पेयजल और स्ट्रीट लाइट सहित सरकार द्वारा दी गई कई योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे. इस दौरान वह मुख्यमंत्री साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से संवाद भी करेंगे. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है. गांव की गलियों का रंग-रोगन किया गया है. मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे तक बेला गांव में रहेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे. जहां वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया प्रखंड के ईलरा गांव पहुंचेंगे. जहां बनाए गए पंचायत सरकार भवन का उदघाटन करेंगे. साथ ही महिलाओं के द्वारा नीरा से बनाए जा रहे तिलकुट और अन्य उत्पाद की जानकारी लेंगे. साथ ही उनके बनाने की विधि को देखेंगे.

ईलरा गांव के डैम का भी अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री वापस बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे, जहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं जिले में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे. लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर द्वारा वापस पटना लौट जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments