लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. जेडीयू की एक महिला नेता पिंकी भारती ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. पिंकी भारती नवादा से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रही हैं. जेडीयू में प्रदेश सचिव के पद पर थीं. उन्होंने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बुधवार (10 अप्रैल) को इस्तीफा पत्र भेजा है.
पिंकी भारती ने अपने इस्तीफे से संबंधित पत्र को फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. पिंकी भारती जिले की कद्दावर महादलित महिला नेता हैं. पिंकी भारती ने कहा है है कि बहुत ही भारी मन से उन्होंने खुद को जेडीयू से अलग किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि जेडीयू ने मुझे पहचान दी है. सदैव आभार रहेगा. मेरे लिए यह बहुत ही पीड़ादायक क्षण है. जिस संगठन में मैंने राजनीति की आंख खोली, जहां राजनीतिक जन्म हुआ उस दल को छोड़कर जाना पड़ रहा है.
पिंकी भारती ने यह भी कहा कि पिछले कई दशकों से नवादा लोकसभा क्षेत्र राजनीतिक पर्यटन बनकर रह गया है. एनडीए व बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सांसद नवादा का बनते हैं और सेंट्रल स्कूल और इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेज अपने गृह जिले में सिफारिश करते हैं. मेरा जमीर मुझे गठबंधन धर्म निभाने से रोक रहा है ऐसे में मेरा इस्तीफा देना ही उचित है.