HomeBiharनीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन, आज मल्लिकार्जुन खरगे से...

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन, आज मल्लिकार्जुन खरगे से करेंगे मुलाकात

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, वहीं आज दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी होंगे. पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक की तारीखों को लेकर दोनों नेता बातचीत कर सकते हैं.

इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा के साथ सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर भेंट की थी और काफी देर तक बातचीत की थी।

बाद में बाहर निकलकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए ताकि संविधान को बचाया जा सके. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश 2023 लाने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए नीतीश ने कहा कि वह इस मामले पर केजरीवाल के साथ हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments