HomeBiharनीतीश कुमार ने लिया बड़ा संज्ञान, तमिलनाडु जाएगी बिहार से टीम, डीजीपी...

नीतीश कुमार ने लिया बड़ा संज्ञान, तमिलनाडु जाएगी बिहार से टीम, डीजीपी से क्या बात हुई ?…

लाइव सिटीज, पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामलें मे बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच के लिए तमिलनाडु एक जांच टीम भेजने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने जांच टीम भेजे जाने के आग्रह को स्वीकारते हए डीजीपी को बुलाकर यह निर्देश दिया है कि तत्काल एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी जाए.

दरअसल बुधवार को बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के सभी लोग सुरक्षित हैं. बिहारी मजदूरों की हत्या और पिटाई को लेकर जो वीडियो सामने आ रहा है वह सब फर्जी है. बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु के DGP से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.

CM नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात साकारात्मक रही. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सरकार अपनी तरफ से एक टीम तामिलनाडु भेजेगी. इसको लेकर सरकार ने डीजीपी को आदेश भी दिया है. विजय कुमार सिन्हा के साथ सीएम से मिलने बीजेपी के पांच और विधायक भी गए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments