लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. मुख्यमंत्री के जदयू कार्यालय पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगने लगे. मुख्यमंत्री 10 मिनट के करीब पार्टी कार्यालय में रहे, पार्टी कार्यालय का चक्कर लगाया, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से बात की और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जदयू कार्यालय से निकल गये.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों के दौरे के बाद कल ही दिल्ली से पटना लौटे हैं और आज पार्टी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गये. मुख्यमंत्री पहले भी बिना बताए पार्टी कार्यालय आते रहे हैं. हालांकि जब भी इस तरह से आते हैं कुछ ही देर पार्टी कार्यालय में रुकते हैं.
दरअसल, जदयू में इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में तैयारी चल रही है. प्रत्येक दिन पार्टी कार्यालय में अलग-अलग प्रकोष्ठ की बैठक हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्यों को चुनाव में पूरी ताकत से लगने का निर्देश दे रहे हैं.