HomeBiharनीतीश सरकार का बड़ा फैसला : साल में दो बार होगी माध्यमिक शिक्षक...

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : साल में दो बार होगी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, शिक्षकों की कमी होगी दूर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के हाईस्कूल और प्लस टू में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। अब वे साल में दो बार पात्रता परीक्षा दे सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) अब साल में दो बार कराने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी तिथि जारी की जाएगी।

इस संबंध में आनंद किशोर ने बताया कि बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। इसके तहत हर साल तय शेड्यूल पर दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षाएं होंगी। इस फैसले से न केवल युवाओं के पास अधिक अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने में भी मदद मिलेगी

इस समय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कई ऐसे विषय हैं, जिनके लिए शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। जैसे – गणित, विज्ञान, भाषा आदि। इसलिए हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार लेने का फैसला लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments