लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है, जहां पर नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मंत्री परिषद की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है.सबसे खास बात यह कि इस बार की कैबिनेट मीटिंग में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी.कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं.
साथ ही सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को होली और शब-ए-बारात क बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है.होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.