लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में दिख रहे हैं. सीएम लगातार कई बैठक कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. मंत्रिपरिषद की इस बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगी. बिहार में अब खेल विभाग होगा. नीतीश कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी. पहले कला संस्कृति मंत्रालय के तहत आता था.
वहीं, कैबिनेट की बैठक में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 5950 से बढ़ा कर सात हजार कर दिया गया है. सहायिका का मानदेय 2975 से बढ़ाकर 4000 करने का निर्णय लिया गया है.