लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. बता दें कि मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. पिछले सप्ताह मंत्रियों की व्यस्तता के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी. 1 सप्ताह बाद यह बैठक होने जा रही है. ऐसे में नीतीश कैबिनेट से कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है
कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने का पहले ही निर्देश दिया गया है. कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी हो रही है. प्रत्येक कैबिनेट में पदों के सृजन पर स्वीकृति भी लग रही है. आज की बैठक में भी इस पर नजर रहेगी कि सरकार की ओर से नौकरी को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.
15 नवंबर को इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बिहार में जातीय जनगणना की समय सीमा फरवरी 2023 से बढ़ाकर मई 2023 करने का फैसला लिया गया था और भी कई फैसले लिए गए थे. अब एक सप्ताह अंतराल के बाद कैबिनेट की बैठक में कुछ बड़े फैसले सरकार ले सकती है. गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगी.