लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय में बुलाई गई कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है।.इस कैबिनेट बैठक में एक एजेंडों पर मुहर लगाई गई है.यह बैठक आज सुबह 10:30 बजे बुलाई गई थी। इसमें सभी विभाग के मंत्री और उनके सचिव मौजूद थे.
नीतीश कैबिनेट की बैठक में एजेंटों पर मोहर लगाई गई है उसमें बिहार में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने को लेकर मंजूरी मिली है. राज्य सरकार के तरफ से यह राशि एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए राशि जारी की गई है. यह राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है.