HomeBiharनीतीश और तेजस्वी बेंगलुरु रवाना, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

नीतीश और तेजस्वी बेंगलुरु रवाना, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

लाइव सिटीज, पटना: आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारबनने जा रही है. सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इसके लिए न्योता भेजा गया था. आज दोनों वहां मौजूद रहेंगे. बिहार में कांग्रेस के साथ आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सुबह विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. पहले ही दोनों नेताओं ने पुष्टि की थी कि वे लोग शपथ ग्रहण में जरूर शामिल होंगे. नीतीश ने कहा था कि कर्नाटक में विपक्षी एकता का असर हुआ है. वहीं तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री, मुझे और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को आमंत्रण मिला है. हम सब लोग एक साथ वहां जाएंगे.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments