लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना और दरभंगा में आज सुबह से ही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानि एनआईए और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानि कि एटीएस सुबह से ही छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं एजेंसियों के द्वारा एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. एजेंसियों के द्वारा ये छापेमारी पीएफआई से जुड़े मामले में की जा रही है.
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि एनआईए की टीम द्वारा बहेरा थाना के छोटकी बाजार से एक शख्स को गिरफअतार किया गया है. वहीं, पटना में यह छापेमारी फुलवारी शरीफ के इमारत सरिया के समीप बने एक मकान में कई गई है. वहीं, जिस शख्स को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है वह शख्स पटना में रहकर पढ़ाई करता है. हालांकि, अभी गिरफ्तार किए गए शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पुलिस बच रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया शख्स आईएसआई के सम्पर्क में भी था. वह अरबी भाषा का एक्सपर्ट है. गिरफ्तार किया गया शख्स पटना के एक मदरसे में तालीम हासिल करता था. आपको बता दें कि पहले जब पीएफआई के खिलाफ एनआईए के द्वारा एक्शन लिया गया था तो अरबी भाषा में लिखी कई पुस्तकें भी बरामद की गई थी. आज एनआईए द्वारा एक दुकान में भी छापेमारी की गई जहां अरबी भाषा में लिखी किताबे बेची जाती थीं.
वहीं, तमिलनाडु से भी एक शख्स को पीएफआई के सम्पर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तमिलनाडु से जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह बिहार से उस समय भाग गया था जब एनआई ने पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. शख्स अपना नाम बदलकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा था.