HomeBiharबिहार सीजीएल परीक्षा की नई डेट घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट...

बिहार सीजीएल परीक्षा की नई डेट घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: बिहार सीजीएल परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर परीक्षा तारीख की जानकारी कर सकते हैं. जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को आयोजित पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिस कारण आयोग ने इसे रद्द कर दिया था. अब पहले चरण की परीक्षा के लिए नई डेट घोषित की गई है. इस परीक्षा के जरिए 2187 रिक्त पदों को भरा जाएगा. परीक्षा में 150 नबंरों के सवाल पूछें जाएंगे और समय दो घंटे 15 मिनट का होगा.

पहले चरण की परीक्षा आयोजित होने के बाद तीनों चरण को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. इस पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद फाइलन आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments