HomeNational23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे', चंद्रयान-3 की सफलता पर...

23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे’, चंद्रयान-3 की सफलता पर पीएम मोदी ने किया ऐलान

चंद्रयान-3 मिशन की सफलता की चर्चा देश से लेकर दुनिया तक है. चंद्रयान ने 23 अगस्त को चांद की सतह पर सफल लैंडिग की. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को (23 अगस्त)  राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा, 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को हिंदुस्तान नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाएगा. यह दिन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा खत्म करने के बाद आज शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं. वे ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे और इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की है. पीएम ने इसरो के वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया और उन्हें इस मिशन के लिए बधाई दी. 

मोदी ने कहा, “आपने जो साधना की है, वो देशवासियों को पता होना चाहिए. ये यात्रा आसान नहीं थी. मून लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल तक बना डाला. इस पर विक्रम लैंडर को उतारकर टेस्ट किया गया था. इतने सारे एग्जाम देकर मून लैंडर वहां तक गया है तो उसे सफलता मिलना ही तय था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments