लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं। PM मोदी के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिसके बाद PM सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे और आराध्य भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
PM मोदी छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं। इस यात्रा के दौरान श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
इसके दौरान केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर केदारनाथ-बदरीनाथ धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालु भी उत्साहित हैं।