HomeBiharनगर निकाय चुनाव, पटना में बीच सड़क पर वोटिंग , नहीं मिला भवन...

नगर निकाय चुनाव, पटना में बीच सड़क पर वोटिंग , नहीं मिला भवन तो आयोग ने लगाया जुगाड़

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना से नगर निकाय के चुनाव के दौरान ही एक ऐसा पोलिंग बूथ सामने आया है जो बीच सड़क पर ही बनाया गया है. बताया जा रहा है कि भवन नहीं होने के कारण कई पोलिंग बूथ को सड़क पर ही अस्थाई रूप से शुरू किया गया है. सभी पोलिंग बूथों पर इस कड़ाके की ठंड के बीच जनता वोटिंग के लिए पहुंचने लगी है और अपने पसंद का मेयर चुन रही है.

मामला पटना के शिवपुरी इलाके का बताया जा रहा है जहां वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ को भवन नहीं होने के कारण सड़क पर ही अस्थाई रूप से चलंत मतदान केंद्र बनाया गया हैं. पटना के शिवपुरी में अटल पथ के नीचे ही बीच सड़क पर ही वार्ड 7 का मतदान केंद्र बनाया गया है. बता दें कि पटना समेत कुल 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पचांयतो में बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग की जा रही है. इस चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए 1529 , मेयर के लिए 68 एवं डिप्टी मेयर के लिए 68 पद निर्धारित हैं. 70 वर्षों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब जनता सीधे अपना मेयर चुनेगी.

वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कुल 7084 बूथों की स्थापना की गयी है। हर बूथ पर छह-छह मतदान कर्मी तैनाती की गई है. आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की पहचान के लिए डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलेंस तकनीक का उपयोग भी किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments