HomeBiharनगर निगम चुनाव: संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट, कहा- विकास...

नगर निगम चुनाव: संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट, कहा- विकास के लिए करें मतदान

लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में प्रदेश के 23 जिलों के 68 निकायों में मतदान हो रहा है. इन निकायों में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पचांयतें शामिल हैं, जिनमें 68 मुख्य पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद और 1529 वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है.  इस दौरान बेतिया में हो रहे नगर निकाय के चुनाव में मतदाता कड़ाके की ठंड में सुबह से अपने घरों से निकलकर बूथ पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

इस बीच दिल्ली से वोट डालने के लिए बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल बेतिया पहुंचे. बीजेपी नेता ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप घर से निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए.

बता दें, 7088 बूथों एव 286 चलंत बूथों पर मतदान हो रहा है. 1,665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण के लिए 14 वार्ड पार्षद पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी EVM से ही मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 6194826 मतदाता जिसमें 3260259 पुरुष तो वहीं 29,34,317 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments