लाइव सिटीज, पटना: बिहार में भीषण गर्मी के बीच स्कूल में छुट्टी नहीं देने को लेकर सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, अब विपक्ष भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में मुकेश सहनी ने सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने स्कूलों में बच्चों को बेहोश होने पर कहा कि के के पाठक जी को हम अच्छा ऑफिसर समझते थे. उन्होंने पहले कुछ अच्छे निर्णय लिए थे. लेकिन हाल के दिनों में उनका जो निर्णय हो रहा है वो शिक्षकों को परेशान कर रहे है. वो बस अपना वर्चस्व कायम कर रहे है. 6 बजे सुबह स्कूल में पहुंचना है, यह सारी चीजें कही ना कही सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश लेवल पर देखना चाहिए कि किस तरह से पढ़ाई हो रही है. उसी तरह से बिहार में भी पढ़ाई होना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संज्ञान लेना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री जी मौन है.
मुकेश साहनी ने कहा कि हम समझते थे केके पाठक जी अच्छे ऑफिसर है. पहले कुछ अच्छे निर्णय लिए थे. लेकिन अब वो शिक्षकों को परेशान कर रहे है. अपना वर्चस्व कायम कर रहे है. उनके फैसले सही नहीं है