लाइव सिटीज, दरभंगा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. तेज धारदार हथियार से उनके पेट और सीने को फाड़ दिया गया. इस घटना के समय मुकेश सहनी मुंबई में थे. दोपहर बाद वह दरभंगा पहुंचे, जिसके बाद मंगलवार देर शाम उनकी अंत्येष्टि हुई. बड़े बेटे होने के नाते मुकेश सहनी ने पिता को मुखाग्नि दी. उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख जाहिर किया.
मुकेश सहनी ने कहा कि पिताजी के अंतिम संस्कार में कंधा देकर मुखाग्नि दिया. यह क्षण मेरे लिए अत्यंत दुःखद, भावनात्मक और हृदय विदारक है. उनकी विदाई ने मेरे हृदय में एक गहरा घाव छोड़ दिया है, जो कभी भर नहीं पाएगा. पिताजी की यादें, स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहेंगी. उनकी क्षति अपूरणीय है और उनके बिना जीवन अधूरा सा लग रहा है. भावभीनी श्रद्धांजलि!
जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त घर में जीतन सहनी के अलावे परिवार का कोई सदस्य नहीं था. मुकेश सहनी, उनके भाई और उनकी बहन मुंबई में थे. हालांकि घर में जीतन के साथ 3 नौकर और सहायक जरूर रहते थे. दोपहर बाद मुकेश सहनी पूरे परिवार के साथ मुंबई से बिहार लौटे. जिसके बाद देर शाम जीतन सहनी का अंतिम संस्कार हुआ.