HomeBiharमोतिहारी में संदिग्ध मौत से हड़कंप : अलग-अलग गांवों में 10 ने तोड़ा...

मोतिहारी में संदिग्ध मौत से हड़कंप : अलग-अलग गांवों में 10 ने तोड़ा दम, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह मौतें हुई हैं. गुरुवार से लेकर शुक्रवार की रात के बीच 10 की मौत हुई है जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है. मौतों की संख्या और बढ़ सकती है. मौतों को लेकर स्थानीय लोग जहरीली शराब की बात कह रहे हैं जबकि जिला प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है.

मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि सबसे पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता पुत्र की 4 घंटे के अंतराल पर मौत हो गई. पहले पिता नवल दास की मौत हुई फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई.

दोनों के शव को परिजनों ने आननफानन में जला दिया. जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है. हालांकि मरने वालो के आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है. क्योंकि लगभग सात लोगों की गंभीर स्थिति में विभिन्न जगहों पर इलाज चलने की बात बतायी जा रही है.

डीएम-एसपी ने डायरिया और फूड प्वाइजनिंग को मौत का कारण बताया है. इस बीच सदर अस्पताल में भर्ती प्रमोद शाह ने कहा है कि उसने गुरुवार की शाम शराब पी थी. इसके बाद से उसका दम फूल रहा है. उसे धुंधला दिखाई दे रहा है.

अब तक इन 10 लोगों की हुई है मौत

तुरकौलिया थाना क्षेत्र में इनकी हुई मौत

  • रामेश्वर राम
  • जटा राम
  • अशोक पासवान
  • छोटू कुमार
  • ध्रुव पासवान

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में इनकी हुई मौत

  • नवल दास
  • परमेंद्र दास
  • हीरालाल सिंह
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments