लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार की देर रात स्थानीय आरबी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया पाइप का गैस कीट फट गया. इसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे कोल्ड स्टोरेज के पास रहने वाले करीब पांच हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालात यहां तक आ गए कि आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने पर लोग घरों में ताला लगाकर पलायन करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. करीब घंटे डेढ़ घंटे बाद कोल्ड स्टोरेज के ही कर्मचारियों ने प्रेशर बंद कर पाइप लाइन को सील किया. इसके बाद लोगों को राहत मिली है.
मामला मोतिहारी में छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर का है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कोल्ड स्टोरेज में रुटीन के मुताबिक काम चल रहा था. इसी दौरान गैस पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ने की वजह पाइप फट गई. इससे अमोनिया गैस का तेजी से लीकेज होने लगा.