HomeBiharज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस समारोह,...

ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस समारोह, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लाइव सिटीज, पटना: आज ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में नन्ही नन्ही छात्राओं के द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शांभवी चौधरी तथा प्रभारी प्राचार्य सोनिया अरोड़ा एवं अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

इस दौरान शांभवी चौधरी ने कहा कि सचमुच मां से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है। शास्त्र में उल्लिखित अन्य ऋण से तो हम उऋण हो सकते हैं परंतु मातृ ऋण से उऋण होने का कोई विधान नहीं है। साल में एक बार ही नहीं अपितु सालों भर हम मातृ दिवस मनाए मां को सम्मान दें तथा उनकी आज्ञा का पालन करें

कक्षा यूकेजी के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य लव यू मॉम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ हुआ इसमें रितिका गुप्ता स्वरा श्रेयांश अद्विका सिंह पंखुड़ी काव्या गौरव आदि ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्यारी प्यारी मूरत मां की सदा बसी रहती है मन में इस समूह गान ने कार्यक्रम का समा बांध दिया इसमें वृद्धि झा श्रेया शर्मा आराध्या शताक्षी आदि छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही। एलकेजी के बच्चों द्वारा बेबी शार्क डांस ने भी खूब धमाल मचाया इस नृत्य में परीक्षा प्रगति न्यासा आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी और पंजाबी डांस मावा मावा में मानसी आराध्या सिंह अक्षिता शैतान की शशांक की विजया आनंदिता आदि ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी वहीं सोलो डांस मेरी मां के बराबर कोई नहीं गीत पर नृत्य कर समीक्षा समृद्धि ने मां को भावविभोर कर दिया

इस अवसर पर मम्मियों के लिए एक खेल का आयोजन किया गया खेल में विजेता प्रतिभागी को विद्यालय के निदेशक का शांभवी चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय की प्रशासिका अनीता कुणाल ने संबंधित शिक्षकों को बधाई दी तथा प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सोनिया अरोड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान से इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments