लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पार्टी में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. चिकित्सा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि रात में किसी पार्टी में खाना खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है. 50 से अधिक लोग बीमार हैं जिसमें अधिक बीमार को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.
पार्टी का खाना खाने के बाद लोगों ने बेचैनी, पेट में दर्द, जी मचलाना और उल्टी होने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पार्टी में खिलाए गए खाने के सैम्पल लिए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया है. इस टीम ने विद्यालय से पेयजल के नमूने लिये और उसे परीक्षण के लिए कोझिकोड क्षेत्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेज दिये हैं.