लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन दोनों सीटों पर सीधी लड़ाई बीजेपी बनाम राजद है.
मोकामा और गोपालगंज में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. महिलाओं के अंदर पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिला वोटर्स सुबह से बूथ पर पहुंच रही हैं. 2020 में मोकामा में 54.1 फ़ीसदी, जबकि गोपालगंज में 55.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
गोपालगंज में शांतिपूर्वक मतदान जारी, पिछले 6 घंटे में 29.9% से ज्यादा मतदान, अब 98108 मतदाताओं ने अपने मत का किया इस्तेमाल, शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दावा. मोकामा में चल रहा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव. कुछ शिकायतें मिली थी सबका निवारण कराया गया. सभी ईवीएम सही, कहीं कोई शिकायत नहीं .अभी मोकामा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर.