लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. मांझी ने बिहार में शराबबंदी को नाटक बताते हुए एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. शराबबंदी पर जीतन राम मांझी के बयान पर सियासत शुरू हो गई है.
इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि जीतन राम मांझी सठिया गए हैं और सठिया इसलिए गए हैं क्योंकि उनकी उम्र 70 साल से ऊपर हो गई है और उम्र का तकाज़ा हो गया है. वह कब क्या बोलेंगे वह अपने दिमाग को स्थिर नहीं रखते हैं, यह वही है जो शराब बंदी कानून जब लागू होना था 2016 मैं तो उन्होंने कसम खाई थी और कहा था कि पूर्ण शराब बंदी होना चाहिए, लेकिन फिर BJP के बहकावे में आकर अलग हो गए. फिर वापस नीतीश कुमार के पास आए.
उन्होंने कहा कि 2020 में और फिर बजट सत्र में उन्होंने अपने माता को लेकर कसम खाई थी कि नीतीश कुमार से दूर नहीं जाएंगे. इन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया. सभी लोग जानते हैं कि यह भासिया गए हैं. अब इनकी कोई बात की वैल्यू नहीं.