HomeBiharमंत्री आलोक मेहता ने कहा- सरकार खुलकर सिर्फ 2 उद्योगपतियों का ही...

मंत्री आलोक मेहता ने कहा- सरकार खुलकर सिर्फ 2 उद्योगपतियों का ही साथ दे रही है, जनता सब देख रही है

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अंबानी और अडाणी ही दो उद्योगपति हैं, जिसे केंद्र सरकार आगे बढ़ाना चाहती है. पूरा विजन जिस तरह से इस बार बना है, उससे स्पष्ट है कि इन 2 उद्योगपतियों को देखकर देश में नीति बनाया जाता है. आप खुद देख लीजिए अडाणी के लिए किस तरह से वित्त मंत्री तक परेशान हैं

आलोक मेहता ने कहा कि जनता देख रही है कि देश को किस तरह चलाया जा रहा है. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा के लोग जो चीज देश में कर रहे हैं, जनता सब कुछ देख रही है और समय आ गया है कि जनता इसका जवाब भी देगी. पूरा विपक्ष एकजुट होकर इन सब मुद्दों को जनता के सामने ला रही है. देश की जनता भी समझ रही है कि किस तरह से देश में इस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं. सरकार खुलकर सिर्फ दो उद्योगपतियों को ही साथ देती नजर आ रही है.

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा किकहने के लिए सिर्फ नारा है कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत किया जाएगा. लेकिन किसानों के लिए गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है.

गौरतलब है कि अडाणी समूह को लेकर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने से शेयर बाजार में खलबली मची है. वहीं दूसरी ओर देश की राजनीति भी गरमायी हुई है. विपक्ष अडाणी के बहाने मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच जेडीयू ने भी सरकार को घेरते हुए कहा है कि आखिर सरकार संसद में बहस कराने से क्यों भाग रही है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments