लाइव सिटीज, पटना: पिछले एक सप्ताह से सूर्य आग उगल रहे हैं। मौसम बेहद खतरनाक हुआ है। धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिनों यानी दो मई तक मौसम और गर्म होने वाला है। तीन मई से मौसम में सुधार का पूर्वानुमान किया गया है। इस मौसम में लोगों को बचाव से संबंधित सुझाव दिए गए हैं। हीट वेव को लेकर शारीरिक तनाव हो सकता है।अभी भी जिले के प्राय: सभी प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में 11 बजे के बाद छुट्टी होती है। शहरी क्षेत्र के बच्चे तो धूप में छुपते- छुपाते घर चले जाते हैं, लेकिन दिक्कत उन बच्चों को हो रही है।
चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय ही एकमात्र सहारा बना है। जिससे शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर तरह तरह के पेय पदार्थ वाली दुकानें सजी है।