HomeBiharठंड को लेकर मौसम विभाग की जानकारी, बिहार में तेजी से बढ़...

ठंड को लेकर मौसम विभाग की जानकारी, बिहार में तेजी से बढ़ रहा है ठंड

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है. मानसून की बारिश खत्म होने के बाद अब हल्की ठंड की दस्तकर सूबे में देखने को मिल रही है. सुबह और सूर्यास्त के बाद तापमान में गिरावट दर्ज का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.मानसून की वापसी के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है.हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है. दिन में तापमान सामान्य रह रहा है. लेकिन सूर्यास्त के बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह और शाम में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में लोगों को सेहत को लेकर काफी ध्यान देने की जरूरत है.

आलम ये है कि अब पटना का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments