HomeBiharमौसम विभाग का अलर्ट, पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश...

मौसम विभाग का अलर्ट, पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार..

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के 19 जिलों में बारिश के आसार है.कई जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की भी आशंका है।इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है ताकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान न हो सके.मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।

बिहार के कई इलाकों में हुई लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।बारिश के कारण बागमती, कोसी, कमला, महानंदा, गंडक नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है।अगर इसी तरह नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो नदियों खतरे के निशान को पार कर जाएंगी।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. वहीं मॉनसून द्रोणी रेखा गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डालटेनगंज एवं निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज पटना समेत उत्तर बिहार के कुछ क्षेत्र एवं दक्षिण बिहार के अधिसंख्य क्षेत्रों में बारिश के साथ मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments