HomeBiharमैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी, इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन...

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी, इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने छात्रों को और समय दिया है. बोर्ड ने मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 10 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी है. 

दरअसल, जो छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के जरिए खुद को साबित करने का एक और अवसर प्रदान किया है.

अब कंपार्टमेंटल या पूरक परीक्षा की तारीख आ गई है. लिहाजा, असफल रहने वाले अब बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

बताते चलें कि, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी  तक किया था.इस परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें  8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments