HomeBiharबीजेपी ने कहा - मुख्यमंत्री के दावत-ए-इफ्तार का महागठबंधन के लोग ही...

बीजेपी ने कहा – मुख्यमंत्री के दावत-ए-इफ्तार का महागठबंधन के लोग ही कर रहे हैं बहिष्कार

लाइव सिटीज, पटना: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस्लाम धर्म को मानने वाले रोजा रखते हैं. शाम में इफ्तार किया जाता है. इस मौके पर गंगा जमुनी तहजीब के तहत दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. राजनीतिक पार्टियां भी इफ्तार पार्टी देती है. बिहार में इफ्तार पार्टी खूब चर्चा रहती है. तमाम राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों के लिए इफ्तार का आयोजन करते हैं. राजनीतिक गलियारे में इसे वोट की राजनीति भी कहते हैं.

बिहार सरकार पर सीधे तौर पर बीजेपी निशाना साध रही है. इन हिंसक घटनाओं और दंगों के लिए विपक्षी दल सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बिहार बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी है.

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि ये राजनीतिक इफ्तार बेशर्मी की हद है. जब बिहार के कई जिले दंगों से झुलस रहे हों. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो सरकार में शामिल पार्टी के लोग भी इस पर सवाल उठाने लगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments