लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों की रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन 30 जून से 14 जुलाई तक होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 30 जून से 14 जुलाई तक कर सकेंगे. समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इस आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है. अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध कराएंगे. भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे और उसके बाद संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे.