लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान को रद्द करना पड़ रहा है या विलंब से इसे परिचालित किया जा रहा है. सुबह में आने वाले सभी विमानों को आज भी रद्द करना पड़ा है. आज हैदराबाद से पटना आने वाली विमान को रद्द किया गया है. लगातार चौथे दिन हैदराबाद से पटना एयरपोर्ट पर 9:55 पर जो इंडिगो की विमान आती थी, उसे रद्द किया गया है. वहीं कई विमान विलंब से परिचालित किए जाने की सूचना है
आज सुबह 11:30 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान को लैंड नहीं कराया जा सका है. इसका मुख्य कारण है कि रनवे पर विजिबिलिटी 600 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में आने वाले सभी विमान को रद्द करना पड़ रहा है. आज भी हैदराबाद, दिल्ली, रांची और देवघर से आने वाली विमान को रद्द किया गया है. यात्रियों को इसे लेकर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
विंटर शेड्यूल जारी होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर विमान के परिचालन के समय में भारी बदलाव किया गया था. रात 9:00 बजे के बाद और सुबह 9:55 से पहले पटना एयरपोर्ट पर विमान के परिचालन नहीं होने की बात कही गई थी. सुबह में सबसे पहले 9:55 मिनट पर हैदराबाद से पहली विमान पटना एयरपोर्ट पर आने का सेड्यूल जारी किया गया था. मौसम की मार के कारण चार दिनों से दोपहर 12 बजे तक आनेवाले विमानों को रद्द किया जा रहा है. दोपहर 12 बजे के बाद ही विमानों का परिचालन हो पा रहा है.