लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार की राजनीति में यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. पहले पीके की सुराज यात्रा, फिर नीतीश कुमार की समाधान यात्रा और अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरीब संपर्क यात्रा. चूंकि इन यात्राओं में भीड़ नहीं आ रही है. ऐसे में नेताओं द्वारा इन यात्राओं में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसा ही एक मामला पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की यात्रा में देखने को मिला है. बुधवार को इस यात्रा में जगह जगह आकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाए.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस समय गरीब संपर्क यात्रा पर निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लोगों को यह खासतौर पर बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा भी है. वहीं यात्रा में बार बालाओं के नृत्य का कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण से थोड़ा पहले हो रहा है, वहीं भीड़ को पूरे भाषण के दौरान रोके रखने के लिए बाकी का कार्यक्रम भाषण के बाद हो रहा है.
अपनी इस यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्या सुन रहे हैं. उन्हें भरोसा दे रहे हैं कि वह अपने स्तर पर समस्या का समाधान कराएंगे.