HomeBihar‘मालपानी दोगी तभी होगा काम’, गोपालगंज में थानेदार ने महिला से मांगी...

‘मालपानी दोगी तभी होगा काम’, गोपालगंज में थानेदार ने महिला से मांगी रिश्वत, SP ने दिया सस्पेंशन ऑर्डर

लाइव सिटीज, गोपालगंज: पुलिस का काम बिना किसी स्वार्थ और डिमांड के जरूरतमंद की मदद करना होता है, लेकिन बिहार के गोपालगंज के माधोपुर ओपी के थानेदार कामेश्वर यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में वो महिला को न्याय दिलवाने के लिए उससे मालपानी की डिमांड करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन महीने पुराना है. वीडियो के वायरल होते ही कामेश्वर यादव को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल एक पीड़ित महिला न्याय की आस में थाने पहुंची थी.

महिला थानाप्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी, लेकिन मामला सुनने के बाद थानेदार कामेश्वर कुमार यादव बोले कि इसके लिए मालपानी लगेगा. इसका वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में महिला द्वारा थानेदार से कहा गया कि मुझे क्या करना होगा? तब थानेदार द्वारा कहा जा रहा है कि मालपानी दोगी, तभी न काम हो पाएगा. इसके बाद महिला पूजा कुमारी ने कहा कि आप खाली मालपानी की ही बात करते हैं. मालपानी देने से काम हो जाएगा? तब थानेदार ने कहा कि जमीन का मामला मंगनी में फरिया जाएगा? कोई क्रिमिनल केस है?

अब वीडियो सामने आने के बाद ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव ने कहा कि मामला तीन महीने पहले का है. बेलसंड गांव निवासी अक्षय लाल साह की बेटी पूजा कुमारी आई थी. अपने पिता की संपत्ति में हिस्से को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन मैंने खुद के लिए पैसे नही मांगे थे, बल्कि उससे भाइयों को देने की बात कही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments