HomeBiharमकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की धूम, राज्यपाल और CM नीतीश ने...

मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की धूम, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी बधाई

लाइव सिटीज, पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. मकर संक्रांति और लोहड़ी का सांस्कृतिक महत्व भी है.

सीएम नीतीश ने कहा कि लोग इन पर्वो को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं. मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते और खिलाते हैं. इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. नए फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है

बिहार में इस बार सियासी चूड़ा दही भोज को लेकर जेडीयू की तरफ से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह कई सालों से अपने आवास पर चूड़ा दही भोज काआयोजन करते रहे हैं, जिसमें सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता रहा है और सियासी हलचल भी बढ़ता रहा है लेकिन इस साल चूड़ा दही भोज का आयोजन उनके आवास पर नहीं हो रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments