HomeBiharमधुबनी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी,...

मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी, एक की मौत, 30 से अधिक घायल

लाइव सिटीज, मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा रविवार को अहले सुबह फुलपरास थाना क्षेत्र में किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी. हादसे में एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पास के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी. बस में करीब 40 लोग सवार थे. अन्य को हल्की चोट आयी है. उनकी स्थिति सामान्य है. स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान गुजरात के बड़ोदरा निवासी तनुभाई पटेल की 65 वर्षीय पत्नी हंसा देवी के रुप में हुई.

पुलिस भी घटना का सूचना मिलते तुरंत पहुंच गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के परिवार से संपर्क करके घटना की जानकारी दे दी गयी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments