लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क:सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत दी गयी है। 19.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी है। अब तक इसकी कीमत 2110.50 रुपये थी।
बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 47.5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है। इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर 4986.00 रुपये हो गयी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गयी हैं।
14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर यथावत है। इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। कीमतें यथावत रखी गयी हैं। नयी दरें एक नवंबर से लागू हो गयीं हैं।