Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ के 100 मीटर दायरे में Internet बंद, गाइडलाइन जारी

    0
    178

    लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मतदान और मतगणना वाले दिन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इंटरनेट (Internet) सेवाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इससे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया गया है।

    साथ ही इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि मतदान वाले दिन केंद्र के आसपास सौ मीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया जाए। इसके अलावा मतगणना वाले दिन केंद्र के आसपास 250 मीटर तक इंटरनेट सेवा काम नहीं करेगा।

    मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के द्वारा जो पोलिंग एजेंट तैनात किए जाते हैं. उनके मोबाइल फोन को जब्त करते हुए सौ मीटर दूर रखने को कहा गया है। इसका उद्देश्य Lok Sabha Election 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने से है। इसके अलावा उक्त स्थलों पर जीओ और वीआई मोबाइल कंपनी की इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद करने को कहा गया है। अन्य मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन आयोग द्वारा जो गाइडलाइन निर्धारित किया गया है। उसके अनुसार यह कार्य करेगा।