HomeBiharLok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों...

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों के लिए बनाया ये प्लान, जानें क्या

लाइव सिटीज, पटना: चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में जुटे चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले 21 राज्यों की करीब 266 लोकसभा सीटों पर इसे लेकर विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। इन सीटों में करीब 215 सीटें ग्रामीण क्षेत्रों और 51 शहरी क्षेत्रों की हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बाकी सीटों के मुकाबले कम मतदान हुआ था।

आयोग ने इसके साथ ही राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले नौ राज्यों की 50 लोकसभा सीटों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और नगर निगम कमिश्नरों के साथ मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए नए-नए उपायों को अपनाने के निर्देश दिए।

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू की अगुआई में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए सभी पर एक जैसा फॉर्मूला नहीं अपना सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments