लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा. गुरुवार की कार्रवाई स्थगित हो चुकी है. इसके बाद सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षित कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर उनका एक शब्द नहीं निकलता है क्योंकि खुद बिहार में भ्रष्टाचारियों की सरकार है.
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा. वार्ड के सदस्य हो या वार्ड के प्रतिनिधि हों, इन सबको भट्टा मिलता था, वो पैसे तक आजतक नहीं मिले. मंत्री अपने विभाग के विकास के कार्यों की कोई चर्चा नहीं करते हैं, केवल भ्रष्टाचार करते और लोगों को भटकाते हैं.
बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है. सदन में भी इस पर एक शब्द नहीं निकलता है क्योंकि बिहार में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. इन सबको नीतीश कुमार संरक्षित कर रहे. सदन में दोनों आवर में सवाल उठा लेकिन किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया.