लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: समस्तीपुर जिला में स्थापित राज्य के प्रसिद्ध पारामेडिकल, नर्सिंग एवं फार्मसी कोर्स में प्रशिक्षण देने वाली संस्थान कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज, सिंधिया खुर्द पो० सिंधिया खुर्द, धाना-कर्पूरीग्राम, जिला-समस्तीपुर-848113 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएँ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया। सभी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
संस्थान के अध्यक्ष एस० के० मंडल ने बताया कि इस संस्थान में नामांकन के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सत्र 2024 में नामांकन लेने हेतु प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम का तिथि घोषित कर दी गयी है, जो इस प्रकार है
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 16.01.2024 से 28.02.2024, प्रवेश पत्र निर्गत करने को तिथि 11.03.2024, प्रवेश परीक्षा की तिथि 15.03.2024, प्रवेश परीक्षाफल प्रकाशित करने की तिथि 28.03.2024, नामांकन के लिए कागजात की जाँच एवं साक्षात्कार प्रारंभ 02.04.2024 इस प्रवेश परीक्षा में समिल्लित छात्र-छात्राओं के रिजल्ट प्रकाशन के बाद मेघासूची के आधार पर संस्थान में नामांकन होगा। यहाँ संचालित सभी कोर्स जैसे कि बी०एस०सी० नर्सिंग, जी०एन०एम०, ए०एन०एम०, बी० फार्म, डी० फार्म, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डी०एम०एल०टी०, ओ०टी० अस्सिटेंट एवं ड्रेसर कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान का पूरा ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को आधी ट्यूशन फीस की छूट दी जाएगी।
इस राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा-2024 में कोई मैट्रिक या इंटर पास विधार्थी अपना भाग्य आजमा सकते है। परीक्षा में समिल्लित होने के लिए आवेदन फॉर्म हमारे वेबसाइट www.skmgi.in पर ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा का शुल्क 200 रूपये रखा गया है।