HomeBiharबिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारिख आज,...

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारिख आज, यहां जानें परीक्षा शुल्क

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारिख आज शनिवार 9 सितंबर की है. इंटरमीडिएट सामान्य कोर्स करने वाले परीक्षार्थियों को 1430 रुपया परीक्षा शुल्क देना होगा जबकि वोकेशनल कोर्स वालों को 1770 रुपया परीक्षा शुल्क भरना होगा. इसके अलावा पूर्व की परीक्षा में असफल परीक्षार्थी जो इस बार परीक्षा में सम्मिलित होंगे उन्हें 1090 रुपया परीक्षा शुल्क देना होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ-साथ परीक्षा का आवेदन पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, जो दो खंडों में है. इसमें खंड एक में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का डिटेल्स भरा हुआ है. जिनमें विद्यार्थियों को कोई बदलाव नहीं करना है. वहीं खंड 2 में 18 से 35 तक विद्यार्थी द्वारा डीटेल्स को भरा जाना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments