HomeBiharललन सिंह का सुशील मोदी को ऑफर: कहा- छोड़ दें तुष्टिकरण की सियासत...

ललन सिंह का सुशील मोदी को ऑफर: कहा- छोड़ दें तुष्टिकरण की सियासत तो सोचेंगे

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एकबार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पर सीधा प्रहार किया है और कहा है कि सुशील मोदी जातीय गणना का एफिडेविट पढ़ते नहीं है और चिल्लाते हैं कि केन्द्र सरकार जातीय गणना के पक्ष में है।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वे उन्माद की राजनीति करते हैं। वे पहले बोलते थे कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं और बिहार में एक मोदी है तो दूसरे मोदी की क्या जरूरत है लेकिन अब उनको डर है कि उनको कुछ नहीं मिलेगा। उनका समय पूरा हो गया है।सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की शुभकामना है कि उन्हें कुछ मिल जाए। नीतिश जी के अच्छे मित्र रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद वाला राजनीति करना बंद कर दें और बीजेपी की तुष्टिकरण वाली राजनीति से उनका मोहभंग हो गया है तो हम लोग उनके बारे में कुछ सोचेंगे।

ललन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार हताशा और घबराहट में है। रसोई गैस के दामों में कटौती पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार हताशा में है। अभी तक उनलोगों को जानकारी नहीं थी कि गैस महंगा हो गया है? अभी गैस का दाम घटा दिए हैं और लोकसभा चुनाव के बाद फिर से 600 रुपये बढ़ा देंगे। इस सरकार की जुमलेबाजी करने की आदत है।

ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन बनने से वे हताश है और उनकी घबराहट के कारण ही गैस का दाम घटाए गये हैं। इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के दिन ही NDA की भी बैठक है। ये लोग I.N.D.I.A से घबरा कर ही बैठक करने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments