HomeBiharकुशवाहा के विरासत बचाओ यात्रा का पहला चरण खत्म, सीएम नीतीश पर...

कुशवाहा के विरासत बचाओ यात्रा का पहला चरण खत्म, सीएम नीतीश पर कसा तंज, कही ये बात

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ‘विरासत बचाओ, नमन यात्रा’ पर निकले थे. 28 फ़रवरी को पश्चिम चम्पारण के भितिहरवा के बापू आश्रम से उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरुआत हुई थी. कुशवाहा पहले चरण के यात्रा में तेरह जिलों में गए. साथ ही उन्होंने 50 से ज्यादा छोटे-बड़े जनसभा किए. सोमवार को कुशवाहा मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों के बीच जाकर सरकार की कमियों को गिनाया.

सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2005 के पहले की सत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अब वह बिहार को जंगलराज की तरफ वापस जाने नहीं देंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए जो काम किया गया है, उसको फिर से एक बार जनादेश के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि बिहार को जंगलराज नहीं बल्कि नया बिहार बनाना है. इसके लिए वे लगातार काम करेंगे सभी का साथ और सहयोग की भी उन्होंने अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधाओं के लिए नहीं होती. जनता के सुख-सुविधा के लिए होती है. अगर राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए होती है तो ऐसी राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने ऐसी राजनीति को बिना एक क्षण की देरी किए लात मारकर दूर कर दिया है. संघर्ष का रास्ता फिर से अख्तियार कर लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments