लाइव सिटीज, पटना: राज्य में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अब हर दिन 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का ब्योरा शिक्षा विभाग को देना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने 11वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं की हर दिन की उपस्थिति का ब्योरा लेने का निर्देश दिया है।
इसके तहत हर जिले के जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से शिक्षा विभाग को 11वीं कक्षा में हर दिन उपस्थित होने वाले छात्र-छत्राओं का ब्योरा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।
इससे संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया गया है।